अपने घर बुला के देखो
बेहद हसीं है ये जहाँ , बीते ग़म भुलाके देखो
बहुत हँसे होठों से कभी दिल से खिल-खिलाके देखो
रंगीनियों को भूल जाओगे सुनो दुनियावालों
जश्ने - दिवाली में कभी हिन्दुस्तां तुम आ केदेखो
देख गिरे पैसे को उठाना दुनिया का दस्तूर है
बस एक गिरे इन्सान को दिलबर तुम उठाके देखो
सिमटे हुए अपने घरों में रोशनी कर लेना क्या
अँधेरा दूर पड़ोस का हो यूँ दीप जलाके देखो
फूँकोगे कितने और घर आतंक के सौदागरों
क्या होता है घर का बसाना एक घर बसाके देखो
अरमान कितने आरजू कितनी दबा रक्खे मैंने
ख़ल्वत रातों में मुझे कभी अपने घर बुलाके देखो
बहुत हँसे होठों से कभी दिल से खिल-खिलाके देखो
रंगीनियों को भूल जाओगे सुनो दुनियावालों
जश्ने - दिवाली में कभी हिन्दुस्तां तुम आ केदेखो
देख गिरे पैसे को उठाना दुनिया का दस्तूर है
बस एक गिरे इन्सान को दिलबर तुम उठाके देखो
सिमटे हुए अपने घरों में रोशनी कर लेना क्या
अँधेरा दूर पड़ोस का हो यूँ दीप जलाके देखो
फूँकोगे कितने और घर आतंक के सौदागरों
क्या होता है घर का बसाना एक घर बसाके देखो
अरमान कितने आरजू कितनी दबा रक्खे मैंने
ख़ल्वत रातों में मुझे कभी अपने घर बुलाके देखो
( प्रस्तुत ग़ज़ल हिन्दी की
सम्मानित पत्रिका ' जनपथ ' के ग़ज़ल-विशेषांक (फरवरी-मार्च ‘12) में प्रकाशित . )